झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गढ़वा का मौसम सुहाना, उमसभरी गर्मी से राहत

Jharkhand Weather Today: झारखंड के गढ़वा जिले में शनिवार की शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश होने लगी. इससे मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. बारिश से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

By Guru Swarup Mishra | May 31, 2025 7:04 PM
an image

Jharkhand Weather Today: खरौंधी (गढ़वा),अभिमन्यु- गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश होने लगी. झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में खरीदार उमड़े थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से दुकानदारों और ग्राहकों ने गर्मी से जहां राहत महसूस की, वहीं बाजार में बारिश से बचने के लिए छिपते नजर आए. कई दुकानों का सामान भींग गया. इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ. ग्राहक भी भींगते हुए इधर-उधर भागते नजर आए.

बारिश के बाद बिजली गुल से बढ़ी परेशानी


बारिश के साथ बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गयी. इससे लोगों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर फिसलन और कई स्थानों पर जलजमाव से आवागमन भी प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें: IED ‍Blast In Saranda: झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण घायल

उमसभरी गर्मी से थे परेशान


स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनभर उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल थे, लेकिन अचानक हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया. हालांकि दुकानदारों को इससे परेशानी हुई. आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: झारखंड की हजारीबाग ओपन जेल में कैदी ने की खुदकुशी, 8 नक्सल केस हैं दर्ज

ये भी पढ़ें: देवघर में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बाबा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ की विशेष पूजा-अर्चना

ये भी पढ़ें: ट्रेन हादसे में आदिवासी युवक की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, शव वापस लाने के दिये निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version