झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गढ़वा का मौसम सुहाना, उमसभरी गर्मी से राहत
Jharkhand Weather Today: झारखंड के गढ़वा जिले में शनिवार की शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश होने लगी. इससे मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. बारिश से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
By Guru Swarup Mishra | May 31, 2025 7:04 PM
Jharkhand Weather Today: खरौंधी (गढ़वा),अभिमन्यु- गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश होने लगी. झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में खरीदार उमड़े थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से दुकानदारों और ग्राहकों ने गर्मी से जहां राहत महसूस की, वहीं बाजार में बारिश से बचने के लिए छिपते नजर आए. कई दुकानों का सामान भींग गया. इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ. ग्राहक भी भींगते हुए इधर-उधर भागते नजर आए.
बारिश के बाद बिजली गुल से बढ़ी परेशानी
बारिश के साथ बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गयी. इससे लोगों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर फिसलन और कई स्थानों पर जलजमाव से आवागमन भी प्रभावित हुआ.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनभर उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल थे, लेकिन अचानक हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया. हालांकि दुकानदारों को इससे परेशानी हुई. आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.