Jharkhand Weather: गढ़वा में आंधी-तूफान के साथ बारिश से मौसम सुहाना, सड़क पर गिरे पेड़, बिजली कटने से बढ़ी परेशानी

Jharkhand Weather Today: झारखंड के गढ़वा जिले में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे एक तरफ जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं कई पेड़-पौधे सड़क पर गिर गए. इससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हुई. बिजली कटने से भी लोग परेशान रहे. बारिश से मौसम सुहाना हो गया. किसानों में बारिश से खुशी है.

By Guru Swarup Mishra | May 17, 2025 3:36 PM
an image

Jharkhand Weather Today: हरिहरपुर (गढ़वा), धर्मेंद्र कुमार सिंह-गर्मी से परेशान लोगों की निगाहें बारिश पर टिकी थीं. शनिवार की दोपहर में मौसम का मिजाज अचानक बदला और झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरुआत हुई. इसके साथ ही बिजली गुल हो गयी. बिजली कटने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. कई स्थानों पर आंधी-तूफान से पेड़-पौधे सड़क पर गिर गए. इससे लोगों को परेशानी हुई. बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया.

बारिश से किसानों में खुशी

किसान नंद बिहारी सिंह, भरोसा मिस्त्री, नंदु शर्मा, विनोद शर्मा समेत अन्य किसानों ने बताया कि मूंग और ईख की फसल के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित हुई है. बारिश से आम बागवानी को भी काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के इन 9 जिलों में 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी

गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से मिली राहत

शुक्रवार की रात्रि से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा था. पिछले कई दिनों से लोग तेज धूप और उमसभरी गर्मी से परेशान थे. रविवार को भी बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

रविवार को भी बारिश के आसार

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार यानी 18 मई को भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 23 मई तक झारखंड में बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को गर्मी से सुकून मिलेगा. मौसम विभाग ने 21 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Dream 11: 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने टेलर ने छोड़ दी दर्जीगिरी, तेजी से भर रहा सपनों की उड़ान

ये भी पढ़ें: बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम दो PAN कार्ड, उठे कई सवाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version