झारोटेफ की जिले के पांच प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली

झारोटेफ की जिले के पांच प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली

By SANJAY | April 9, 2025 9:20 PM
feature

गढ़वा.

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) की गढ़वा जिला ईकाई द्वारा घोषित प्रखंड स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न प्रखंडों में किया गया. झारोटेफ की ओर से भंडरिया, बड़गड़, रमकंडा, डंडई एवं धुरकी प्रखंड में अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने यह आयोजन किया. इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. भंडरिया भंडरिया में झारोटेफ प्रखंड ईकाई भंडरिया के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अंचलाधिकारी को ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर शिक्षक रवि प्रताप सिंह, रंजय कुमार, रमेश सिंह, दयाशंकर यादव भूदेव, रेणु बाला तिर्की, इंदुबाला तिर्की, पर्वी किस्फोटा, गायत्री कुमारी, फ्रदीनंद टोप्पो, राजकुमार, प्राण कृष्णा रजक, शिरमणि ढींगरा, फरिश्ता ओसगा व मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे.

इसी तरह रमकंडा में अंचलाधिकारी को प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय रमकंडा के प्राचार्य हर्ष नारायण शुक्ला, शाह आलम, ओमप्रकाश कुमार, अभिषेक दुबे, प्रवीण कुमार चौबे, धर्मवीर पटेल, विनय केरकेट्टा व मिथिलेश सिन्हा उपस्थित थे. वहीं डंडई प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष अरशद अंसारी के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन पत्र सौंपा गया. झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा के जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. मौके पर शिक्षक सुरेश राम, विद्यांशु पाठक, अख्तर अली, अरशाद अंसारी, गौतम कुमार, प्रताप मिंज, राजीव मिश्र, अनुपम आदित्य, असगर अली, जय प्रकाश सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, विजय प्रजापति, बलराम, नितीश कुमार व विनोद पांडेय भी मौजूद थे. धुरकी में बीडीओ के प्रधान सहायक को झारोटेफ धुरकी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने ज्ञापन पत्र सौंपा. इस अवसर पर शिक्षक प्रकाश अरुण,वीरेन्द्र भारती, भुवनेश्वर महतो, अवध राम, संजय कुमार, कृष्णा राम व नवल किशोर यादव सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version