युवाओं का भविष्य बरबाद कर रही है झामुमो सरकार

युवाओं का भविष्य बरबाद कर रही है झामुमो सरकार

By SANJAY | June 11, 2025 9:56 PM
an image

गढ़वा.

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हिंदी, मगही, भोजपुरी व पलमुआ भाषा को लेकर हेमंत सरकार का विरोध किया है. उन्होंने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि झामुमो सरकार युवाओं के बीच भाषा का विवाद पैदा कर झारखंड के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि नागपुरी भाषा पलामू व गढ़वा की नहीं है. झारखंड में गढ़वा व पलामू सहित कई अन्य जिलों में लोग हिंदी, मगही व भोजपुरी भाषा बोलते-समझते हैं. हेमंत सरकार जानबूझकर भाषा का विवाद उत्पन्न कर रही है. झारखंड में 50 प्रतिशत से अधिक लोग हिंदी, मगही व भोजपुरी भाषा समझते हैं. हेमंत सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी भाषा विवाद पैदा किया था. इसका भाजपा ने खुलकर विरोध किया था. इस वजह से अंततः सरकार को फैसला वापस लेकर लागू करना पड़ा था. लेकिन हेमंत सरकार के दूसरे कार्यकाल में फिर से भाषा विवाद उत्पन्न किया जा रहा है. बार-बार भाषा विवाद में झारखंड को उलझाकर विकास अवरूद्ध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झामुमो, राजद व कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि हिंदी, मगही, भोजपुरी व अंग्रेजी जैसी भाषावाले लोगों से उनको मतलब नहीं है. हेमंत सरकार के इस फैसले से युवाओं में काफी निराशा है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार बिना भाषा विवाद सुलझाये किसी भी प्रकार की बहाली न करे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version