श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के मर्चवार गांव में गुरुवार को एक कुएं से युवक की लाश बरामद की गयी है. मृतक की पहचान अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के गांधीनगर निवासी रामाशीष विश्वकर्मा के पुत्र विकास विश्वकर्मा (32वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक उत्तर प्रदेश के ओबरा में ऊर्जा विभाग में कनीय अभियंता के रूप में कार्यरत था. बताया गया कि डंडई प्रखंड के महुडंड़ गांव के कैलाश ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ठाकुर की बारात मर्चवार गांव के प्रमोद ठाकुर के यहां आयी थी. राकेश मृतक विकास विश्वकर्मा के भाई का दोस्त था. विकास भी अपने कुछ दोस्तों के साथ बारात में शामिल होने ओबरा से सीधा मर्चवार आ गया था. बारात में डांस करते-करते वह गायब हो गया था. काफी देर तक नहीं आने पर उसके दोस्त मोबाइल से कॉल करने लगे. कॉल नहीं लगने पर उसकी खोजबीन की जाने लगी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी गयी. गुरुवार की सुबह नाथ भोग आटा मिल के समीप स्थित कुएं में ग्रामीणों ने उसका शव देखा. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कुंएं से निकलवाया. इसके बाद शव की पहचान विकास के रूप में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है