कुड़ुख के शिक्षक पढ़ा रहे सोशल साइंस, नागपुरी के शिक्षक पढ़ा रहे हिंदी

गढ़वा व पलामू जिले के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में स्थानीय भाषाओं नागपुरी और कुड़ुख को शामिल करने के सरकार के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

By VIKASH NATH | July 10, 2025 10:23 PM
feature

गढ़वा जिले में स्थानीय भाषाओं के शिक्षक, पर विद्यार्थी नहीं गढ़वा. गढ़वा व पलामू जिले के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में स्थानीय भाषाओं नागपुरी और कुड़ुख को शामिल करने के सरकार के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इस निर्णय को लेकर गढ़वा जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों ने विरोध दर्ज कराया था. हालांकि गढ़वा जिले में इन भाषाओं के शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन विद्यार्थियों की अनुपस्थिति के कारण वे अपनी मूल भाषा की शिक्षा देने में असमर्थ हैं और अन्य विषय पढ़ाने को मजबूर हैं. कुड़ुख और नागपुरी भाषा के सात शिक्षक कार्यरत 2019 से गढ़वा जिले में कुड़ुख और नागपुरी भाषा के कुल सात शिक्षक कार्यरत हैं. जिनमें से पांच कुड़ुख और दो नागपुरी भाषा से संबंधित हैं. इनकी नियुक्ति आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विद्यालयों में हुई है, परंतु इन विद्यालयों में इन भाषाओं को पढ़नेवाले विद्यार्थी नहीं मिल रहे हैं. भंडरिया उच्च विद्यालय के शिक्षक भुवनेश्वर उरांव कुड़ुख भाषा के शिक्षक हैं, पर वहां कोई विद्यार्थी कुड़ुख पढ़ना नहीं चाहता. इसलिए वे सोशल साइंस पढ़ा रहे हैं. उनका कहना है कि उनके गांव में लोग कुड़ुख भाषा जानते ही नहीं, जिससे इस विषय में रुचि नहीं है. नागपुरी शिक्षिका ललिता कुमारी, जो 2023 से अमरोरा उच्च विद्यालय में पदस्थ हैं, हिंदी पढ़ा रही हैं क्योंकि नागपुरी पढ़नेवाले छात्र नहीं हैं. फकीराडीह विद्यालय में भी स्थिति यही है यहां पदस्थ शिक्षिका नूतन मिंज बताती हैं कि नागपुरी के लिए कोई छात्र नामांकित नहीं है. नगरउंटारी के गरबांध उच्च विद्यालय में कुड़ुख भाषा के दो शिक्षक वीरेंद्र उरांव और अर्चना कुमारी हैं. यहां मात्र 15–20 छात्र कुड़ुख भाषा पढ़ते हैं. अर्चना कुमारी सोशल साइंस व हिंदी भी पढ़ाती हैं. रमकंडा के उदयपुर विद्यालय की शिक्षिका मोनिका मिंज बताती हैं कि वहां सिर्फ छह विद्यार्थी कुड़ुख पढ़ रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version