गढ़वा शहर में एक अगस्त से जमीन होगी 10% महंगी

गढ़वा शहर में एक अगस्त से जमीन होगी 10% महंगी

By Akarsh Aniket | July 28, 2025 9:37 PM
an image

शहरी क्षेत्र के 51 वार्डों में निबंधन शुल्क बढ़ा, अब रजिस्ट्रेशन पर जेब ढीली करनी होगी ज्यादा संवाददाता, गढ़वा. जमीन खरीदने का सपना देख रहे लोगों को एक अगस्त से बड़ा झटका लगने जा रहा है. राजस्व एवं निबंधन विभाग ने गढ़वा जिले के शहरी क्षेत्रों में जमीन की खरीद-बिक्री पर लगने वाले निबंधन शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. यह संशोधित दरें एक अगस्त से लागू होंगी. गढ़वा जिले के तीनों अधिसूचित शहरी क्षेत्रों के सभी 51 वार्डों में यह बढ़ी दरें प्रभावी होंगी. नया निबंधन शुल्क प्रति वर्गफुट की दर से तय किया गया है, जिससे जमीन की कीमतों में सीधा असर पड़ेगा. शहरी क्षेत्रों में जमीन रजिस्ट्री कराने वालों को अब पहले की तुलना में ज्यादा राशि चुकानी होगी. गढ़वा जिले में औसतन प्रतिदिन लगभग 30 केवाला (बिक्री पत्र) निबंधित होते हैं. इनमें से करीब 10 केवाला गढ़वा शहर एवं उसके आसपास के नए बसे इलाकों से जुड़े होते हैं. इससे विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होता है, जो अब बढ़ने की उम्मीद है. नगरउंटारी शहरी क्षेत्र के लिए अलग निबंधन कार्यालय भी संचालित है, जहां नगरउंटारी अनुमंडल की जमीनों की खरीद-बिक्री होती है. यहां भी संशोधित दरें लागू होंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बढ़ा शुल्क जिला निबंधन पदाधिकारी विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि निबंधन शुल्क में हर साल संशोधन किया जाता है. वर्ष 2024 में गढ़वा के ग्रामीण क्षेत्रों का निबंधन शुल्क बढ़ाया गया था, इसलिए इस बार केवल शहरी क्षेत्रों में यह वृद्धि की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version