25 लाख तक के ऋण का निर्णय 14 दिनों में कर

25 लाख तक के ऋण का निर्णय 14 दिनों में कर

By SANJAY | April 29, 2025 9:00 PM
an image

गढ़वा.

भारतीय रिजर्व बैंक रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने सोमवार को गढ़वा के बंधन हाल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों एमएसएमइ पर नगर समागम बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार और निर्यात में एमएसएमइ क्षेत्र के योगदान को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सूक्ष्म और लघु इकाइयों को 25 लाख रुपये तक का ऋण देने का निर्णय 14 दिनों के अंदर लेने को कहा है. उन्होंने बैंकों से इस दिशा-निर्देश का पालन करने और समय पर ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में वित्तीय पहुंच, विलंबित भुगतान, बुनियादी ढांचे की समस्याएं और ऋण स्वीकृति में देरी जैसी चुनौतियों पर चर्चा हुई. इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक ने डिजिटलीकरण नवाचार क्षमता निर्माण और वित्तीय साक्षरता को एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक बताया. उप महाप्रबंधक रिजर्व बैंक रांची ने महिलाओं को एमएसएमइ क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों के अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान बैंकों ने स्टॉल लगाकर लोगों को ऋण योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में कुल 5.5 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया गया. प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित सामग्री भी प्रदान की गयी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version