लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ कराना देश हित में

लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ कराना देश हित में

By SANJAY | May 26, 2025 9:19 PM
an image

गढ़वा.

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष उदय कुशवाहा की अध्यक्षता में मेराल प्रखंड के अरंगी गांव में एक देश एक चुनाव को लेकर किसानों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम के दौरान किसानों ने एक देश एक चुनाव का समर्थन किया. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के उदय कुशवाहा ने कहा कि एक देश एक चुनाव राष्ट्रहित में जरूरी है. इससे देश में विकास की गति तेज होगी. समय और पैसा दोनों बचेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव वर्ष 1952, 1957, 1962 और 1967 में एक साथ कराये गये थे. 1983 में चुनाव आयोग ने भी एक साथ चुनाव कराने का सुझाव दिया था. इसके बाद विधि आयोग ने भी 1999 की अपनी 170वीं रिपोर्ट में इस विचार को दोहराया था. पुनः नरेंद्र मोदी सरकार इस दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होगा, तो जनता को प्रशासनिक समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version