भगवान श्रीकृष्ण की निकाली गयी पालकी शोभायात्रा

भगवान श्रीकृष्ण की निकाली गयी पालकी शोभायात्रा

By SANJAY | March 19, 2025 8:46 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. बुधवार को श्रीकृष्ण की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गयी. इसने पूरे नगर को भक्तिरस से सराबोर कर दिया. आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की…जैसे जयकारों से श्री बंशीधर नगर क्षेत्र गूंज उठा. इस दौरान भक्तों का उत्साह देखने लायक था. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. भगवा वस्त्र धारण किये महिला-पुरुष श्रद्धालु इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरे में कैद करते नजर आये. पालकी पर विराजमान बाल कृष्ण के दिव्य स्वरूप को देखकर लोग भावविभोर हो उठे. शंखनाद और चंदन तिलक से हुआ शुभारंभ : शोभायात्रा का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ परिसर से विधिवत पूजा-अर्चना और शंखनाद के साथ किया गया. गायत्री परिवार द्वारा सभी श्रद्धालुओं का चंदन तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया. शोभायात्रा के दौरान राधा-कृष्ण, सिंहवाहिनी मां दुर्गा, भगवान शंकर सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी. बैंड-बाजे, डीजे और भांगड़ा की धुन पर श्रद्धालुओं ने झूमते हुए भगवान का गुणगान किया. शोभायात्रा भवनाथपुर मोड़, हेन्हो मोड़, बस स्टैंड, चेचरिया होते हुए श्री राधा-कृष्ण बंशीधर मंदिर पहुंची. मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन-पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया. पालकी को कंधा लगाने के लिए भक्तों में होड़ मच गयी, इससे पूरा माहौल भक्तिरस में डूब गया. भक्तों ने खेली फूलों की होली : शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने फूलों की होली खेली और भजन-कीर्तन करते हुए नगर को भक्तिमय बना दिया. पालकी शोभायात्रा के साथ ही गोसाइबाग मैदान में दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव का भी शुभारंभ हुआ. पूरा नगर भक्ति भाव में डूबा रहा और लोगों में इस आयोजन को लेकर गहरी श्रद्धा देखी गयी. उपस्थित लोग : मौके पर क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी, चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर, सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, प्रतिष्ठित व्यवसाय वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप कमलापुरी, अशोक कमलापुरी, शैलेंद्र कुमार तथा रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version