क्षत्रियों के नहीं शोषक राजाओं के खिलाफ थे भगवान परशुराम
क्षत्रियों के नहीं शोषक राजाओं के खिलाफ थे भगवान परशुराम
By SANJAY | April 30, 2025 9:20 PM
गढ़वा.
गढ़वा जिला परशुराम परिवार की ओर से अक्षय तृतीया के मौके पर शहर के चिनिया मोड़ के समक्ष परशुराम जयंती का आयोजन किया गया. मौके पर भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष पूजा-पाठ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आनंद मोहन तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम क्षत्रियों के नहीं बल्कि शोषक राजाओं के खिलाफ थे. शोषक राजाओं से पृथ्वी को मुक्त कराने के लिए उन्होंने युद्ध किया था और 21 बार धरती को उनके शोषण से मुक्त कराया था. श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को भगवान परशुराम की अराधना जरूर करनी चाहिए. कार्यक्रम के बाद आम लोगों के बीच नींबू शरबत व पानी का वितरण किया गयाभगवान को जाति-धर्म के बंधन से मुक्त रखना चाहिए : मौके पर सेवानिवृत शिक्षक कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि भगवान को जाति-धर्म के बंधन तक सीमित नहीं रखना चाहिए. भगवान परशुराम छठे अवतार थे. उनका पृथ्वी पर अवतार पृथ्वी वासियों को अत्याचारियों के शोषण से मुक्त कराने के लिए हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है