सोमवार को पशु अस्पताल भवनाथपुर में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतेंद्र नारायण सिंह ने एआइ कर्मी (मैत्री कार्यकर्ता) के साथ बैठक कर समयानुसार टीकाकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभियान कार्य की क्षेत्र में वरीय पदधिकारियों के द्वारा जांच भी करायी जायेगी. इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 19 मई से 17 जुलाई तक पशुओं में खुरहा एवं मुंह चिपका (एफएमडी) तथा लंपी स्कीन बीमारी (एलएसडी) की रोकथाम के लिए क्षेत्र में निःशुल्क टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है. इसमें मैत्री कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. चिकित्सक ने क्षेत्र के पशुपालकों से अपने पशुधन का टीकाकरण कराने की अपील की है. ताकि उनकी पशुधन को इन गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके. चिकित्सक ने इस कार्य में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जागरूक पशुपालकों के अलावे समाजसेवियों से सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान पूरा कर क्षेत्र के पशुधनों को बीमारी से रोकथाम करवा सकते हैं. इसलिए इस कार्य के लिए सभी वर्गों के लोगों को आगे आना होगा. बैठक में रंजीत प्रसाद सिंह, संदीप कुमार, कृष्णा यादव, विनोद मेहता, आशीष कुमार यादव, अर्जुन कुमार, अवधेश कुमार यादव, जयप्रकाश पासवान व मनोज कुमार यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है