Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना के लिए लगा रही हैं ब्लॉक का चक्कर तो कर लें सिर्फ ये काम, खाते में खटाखट आएंगे पैसे

Maiya Samman Yojana: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए अभी भी बड़ी संख्या में महिला लाभुक परेशान हैं. वे ब्लॉक का चक्कर लगा रही हैं. इसके बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गढ़वा जिले के खरौंधी के बीडीओ ने बताया कि लाभ लेने के लिए बैंक खाता का आधार से लिंक होना अनिवार्य है.

By Guru Swarup Mishra | March 18, 2025 6:10 AM
an image

Maiya Samman Yojana: खरौंधी (गढ़वा)-झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए रोजाना दर्जनों महिलाएं ब्लॉक का चक्कर लगा रही हैं. महिलाएं पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर रही हैं लेकिन मंईयां योजना के लाभ से वे अभी भी वंचित हैं. सोमवार को मंईयां सम्मान योजना के लिए गढ़वा जिले की खरौंधी पंचायत से शिल्पा देवी, विमला देवी, इंद्रा देवी, अंजिला देवी, सुंडी पंचायत से शारदा देवी, सुषमा देवी, चिंता देवी, सोमरी देवी, अनीता देवी, कूपा पंचायत से रीना देवी, तेतरी देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, चंदा देवी, चंदनी पंचायत से सुकरी देवी, हेमंती देवी, कलावती देवी प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की.

प्रखंड कार्यालय का करेंगी घेराव


महिला लाभुकों ने बताया कि चार से पांच बार वे प्रखंड कार्यालय पर आ चुकी हैं, लेकिन आज तक उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल सका है. कार्यालय में कोई बताने वाला नहीं है, जबकि इस योजना लिए पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन देकर उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके बावजूद इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल सका है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि योजना का लाभ जल्द नहीं मिला तो वे प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगी.

मंईयां योजना का लाभ नहीं मिलने पर करेंगे आंदोलन


भाजपा नेता सह प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार रजक ने कहा कि प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय में बड़ी संख्या में महिलाएं मंईयां सम्मान योजना के लिए आ रही हैं, लेकिन उन्हें लाभ दिलाने में कोई रुचि नहीं ले रहा है. गढ़वा उपायुक्त से उन्होंने मांग की है कि इन लाभुकों के आवेदनों की जांच कर इन्हें लाभ दिलवाया जाए. अगर जल्द लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं दिलवाया गया तो बाध्य होकर वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

आधार से लिंक होना चाहिए बैंक खाता-बीडीओ


बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के लिए लाभुकों का खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है. जिनका खाता से आधार लिंक है, उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. इसलिए लाभुक पहले खाता को आधार से लिंक कराएं, उन्हें योजना के पैसे मिलने लगेंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version