लैंप्स व पैक्स के गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर

लैंप्स व पैक्स के गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर

By SANJAY | May 13, 2025 9:37 PM
an image

गढ़वा.

उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गढ़वा समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना एवं 15वें वित्त योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई. साथ ही पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण, भवन निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर कहा गया कि 23 मई को दिशा की बैठक होनी है. इसे लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की मांग करते हुए लंबित व अपूर्ण योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहां जिले के विभिन्न प्रखंडों में लैंप्स व पैक्स के गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश उपायुक्त नें संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया.

अन्य योजनाओं व मुद्दों की भी समीक्षा : इसके अतिरिक्त भूमि नामांतरण, केसीसी, आपूर्ति, जाति व निवास प्रमाण पत्र, मंईयां सम्मान योजना, पेंशन जैसे मामलों की भी समीक्षा की गयी. राइट टू सर्विस एक्ट के तहत म्यूटेशन, डीमार्केशन, सर्टिफिकेट इश्यू व विवादित जमीन के मामले ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. पीएम किसान योजना के तहत लाभुकों को पेमेंट किये जाने की दिशा में शीघ्र ही समुचित कार्रवाई करने को भी कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version