मझिआंव. बरडीहा थाना क्षेत्र के सुखनदी गांव में गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने एक विवाहित प्रेमी जोड़े को पकड़कर पूरी रात बंधक बनाए रखा. शुक्रवार को पंचायत के बाद ग्रामीणों ने प्रेमिका को उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ उसके प्रेमी के गांव भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरडीहा थाना क्षेत्र के गंगतिरिया गांव निवासी 31 वर्षीय रामविलास रजवार के पुत्र रवि रंजन रजवार और सुखनदी गांव निवासी हरखू रजवार की 29 वर्षीय पत्नी माया देवी के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी सुखनदी गांव में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था, जिसके बाद समझौता कराकर उन्हें छोड़ दिया गया था. गुरुवार की रात मझिआंव थाना क्षेत्र के बिच्छी गांव से सुखनदी गांव में एक बारात आयी थी, जिसमें रवि रंजन रजवार भी शामिल था. इसी दौरान मौका पाकर रवि रंजन ने अपनी प्रेमिका माया देवी को गांव के बाहर बुलाया. ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सुखनदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश रजवार, कांडी प्रमुख नारायण यादव, वार्ड सदस्य और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया. प्रेमी रवि रंजन और प्रेमिका माया देवी के परिजनों और मायके वालों की मौजूदगी में पंचायत हुई. पंचायत में हरखू रजवार ने अपनी पत्नी माया देवी को रखने से साफ इनकार कर दिया, जबकि माया देवी अपने प्रेमी रवि रंजन के साथ जाने के लिए तैयार थी और रवि रंजन भी उसे ले जाने को राजी हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों और प्रेमी-प्रेमिका की सहमति से पंचायतनामा लिखा गया, जिसके बाद माया देवी को उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ उसके प्रेमी रवि रंजन के गांव गंगतिरिया भेज दिया गया. बताया गया है कि माया देवी के चार बच्चे हैं, जबकि रवि रंजन रजवार भी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि गणेश रजवार ने बताया कि इन दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. और वे एक-दो बार पहले भी पकड़े जा चुके थे, लेकिन तब समझौता करा दिया गया था. वहीं, बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों लोग शादीशुदा हैं और इस संबंध में थाने में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्हें मुखिया से इस मामले में पंचायत की सूचना मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें