स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में सोमवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खेल शिक्षक विजयानंद तिवारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को खेलो झारखंड, सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता और जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के लिए विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी खेल प्रतियोगिताओं के विद्यालय, प्रखंड व जिलास्तर पर आयोजन की तिथि निर्धारित है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इसकी जानकारी सभी को दी जायेगी. उन्होंने कहा कि उक्त सभी खेल प्रतियोगिताओं में अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया जाता है. बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना से कार्य करने की क्षमता और प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करने का प्रयास करना है. इसलिए सभी शिक्षक बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ विभाग द्वारा निर्धारित खेल कार्यक्रम अपने-अपने विद्यालयों में निष्ठा पूर्वक लागू करेंगे. वहीं तहमीना ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए खेलकूद का आयोजन जरूर हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है