रमना. रमना में बीते दिनों स्वर्ण आभूषण दुकानों में लगातार हो रही चोरी की घटना के जल्द खुलासे व इसकी रोकथाम की मांग को लेकर स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में बैठक हुई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के नाम से अंचल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह को आवेदन पत्र सौंपा गया. इसमें संघ के सदस्यों ने कहा है कि रमना में एक दिन पूर्व पांच लाख रु के आभूषण की दिन-दहाड़े चोरी हो गयी. इसके पूर्व छह मार्च को न्यू सोनी ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान से लाखों रु के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी दुकान का शटर तोड़कर कर ली गयी थी. आवेदन में इन मामलों का उद्भेदन करते हुए दोषियों पर उचित करवाई की मांग की गयी है. सदस्यों ने कहा कि चोरी की इन घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है. इस संबंध में पुलिस अंचल निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने जल्द ही घटनाओं का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है. इसके बाद बैठक समाप्त हुई. उपस्थित लोग : मौके पर संघ के अध्यक्ष रणजीत सोनी, उपाध्यक्ष सोनू सोनी, कोषाध्यक्ष बसंत सोनी, संरक्षक अमित कुमार सोनी, नारायण सोनी, अनिल सोनी, दीपू सोनू, पंकज सोनी, विश्वकर्मा सोनी, मुकेश सोनी, रामप्रवेश सोनी, धनंजय सोनी, राहुल सोनी, सत्येंद्र सोनी व जितेंद्र सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें