उपायुक्त ने खनन क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, सुरक्षा मानकों का पालन करने का दिया निर्देश गढ़वा /रंका. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को रंका प्रखंड में संचालित विभिन्न पत्थर खदानों व क्रशर प्लांटों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य खनन गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना, सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति का मूल्यांकन करने के साथ-साथ दस्तावेजों की जांच करना था. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इशान स्टोन क्रशर प्लांट पहुंचे, जहां उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली के संबंध में संचालक से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान दस्तावेजों की जांच की गयी. डीसी ने क्रशर प्रबंधन को पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने व सुरक्षित खनन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीसी ने खनन प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी प्राप्त की. इसी क्रम में उन्होंने सोखा बाबा स्टोन माइन्स का भी भ्रमण किया और संपूर्ण खनन क्षेत्र की स्थिति का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि खनन कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता, पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन करें. साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि नियमों की अवहेलना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही पदाधिकारियों को खनन से जुड़ी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.उपायुक्त बेलचंपा क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां उन्होंने बालू घाटों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बालू उठाव वाले संभावित स्थलों के समीप जाने वाले मार्गों को अविलंब अवरुद्ध किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें