श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने श्री बंशीधर नगर से लापता तीनों बच्चों को उत्तर प्रदेश के कानपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है. सभी बच्चे सीडब्लूसी कानपुर से लेकर यहां लाये गये हैं. नगर ऊंटारी थाने के अनि जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को नगर ऊंटारी से तीन नाबालिग बच्चे बर्थडे पार्टी के बाद लापता हो गये थे. बच्चों के लापता होने के बाद बच्चों के परिजनों ने इस संबंध में थाने में सूचना दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बरामद किये गये बच्चों ने बताया कि वे लोग 18 अप्रैल को अहिपुरवा में अपने दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गये थे. पार्टी में देर रात होने के कारण परिजनों के डर से वे लोग घर न जाकर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पहुंच गये तथा नाना-नानी के घर पटना जाने की बात कहकर टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस पर सवार हो गये. कानपुर में बच्चों की नींद खुलने के बाद रौशन नामक बच्चे ने कहा कि उनकी बुआ दिल्ली में रहती है. चलो वहां से दिल्ली में लालकिला भी घूमकर आ जायेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद बच्चों ने पुनः दिल्ली से वापस आने के लिए ट्रेन पकड़ ली. ट्रेन में ही बच्चों ने अपने परिजनों से संपर्क कर पूरी बात बतायी. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसी बीच सभी बच्चे कानपुर पहुंच गये और कानपुर स्टेशन पर इधर-उधर भटकने लगे. इसी क्रम में बच्चों ने रिक्शा चालक की मदद से घर पर संपर्क किया तथा परिजनों को पूरी बात बतायी. बाद में नगर ऊंटारी पुलिस ने उक्त नंबर से संपर्क कर सभी बच्चों को आरपीएफ के हवाले करने का आग्रह किया. आरपीएफ ने तीनों बच्चों से पूछताछ करने के बाद बच्चों को कानपुर सीडब्लूसी के हवाले कर दिया. इसके बाद नगर ऊंटारी पुलिस कानपुर पहुंची और सीडब्लूसी से बच्चों को हैंडओवर लेकर बुधवार की सुबह थाना पहुंची. यहां बच्चों का मेडिकल कराने के बाद गढ़वा सीडब्लूसी को सौंप दिया गया. बाद में पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद गढ़वा सीडब्लूसी चेयरमैन प्रणव कुमार ने तीनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया. इधर बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है