झामुमो के नये मीडिया पैनल में मिथिलेश व धीरज भी

झामुमो के नये मीडिया पैनल में मिथिलेश व धीरज भी

By SANJAY | May 28, 2025 9:04 PM
an image

गढ़वा.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी की विचारधारा, नीतियों, कार्यक्रमों एवं सम-सामयिक मुद्दों पर समाचार चैनलों, प्रिंट मीडिया एवं अन्य जनसंवाद माध्यमों में पार्टी का पक्ष प्रभावशाली ढंग से रखने के लिए एक नया मीडिया पैनल गठित किया है. यह पैनल झारखंड के विभिन्न जिलों से चुने गये 11 प्रतिनिधियों को लेकर तैयार किया गया है. इनकी जिम्मेदारी होगी कि वे पार्टी की आवाज संगठित व मर्यादित ढंग से जनमानस तक पहुंचायें. इस नवगठित पैनल में गढ़वा जिला से दो प्रमुख चेहरों, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य धीरज दुबे को शामिल किया गया है. इन दोनों नेताओं की नियुक्ति को लेकर झामुमो के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया. मिथिलेश ठाकुर झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं और क्षेत्रीय तथा राज्य स्तर की राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हैं. वहीं धीरज दुबे संगठनात्मक कार्यों और जन सरोकारों को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं. इन दोनों की नियुक्ति से जिले में झामुमो की राजनीतिक मौजूदगी और जनसंपर्क को नयी ऊर्जा मिलेगी. स्थानीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का मानना है कि इससे पार्टी की रीति-नीति और विचार जनता तक बेहतर ढंग से पहुंच सकेगी.

नेताओं ने दी बधाई : नये पैनल के सदस्यों को जिला अध्यक्ष शंभू राम, सचिव शरीफ अंसारी, मदनी खान, परेश तिवारी, केंद्रीय सदस्य जवाहर पासवान, अनिता दत, नितेश सिंह, राजकिशोर यादव, चंदन जायसवाल, अंजली गुप्ता, मेराल प्रमुख दीपमाला व मनीषा कमलापुर सहित अन्य ने बदाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version