गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण की मांग सरकार से की. उन्होंने गिजना नहर से गिजना आरइओ रोड तक, नहर कैनाल तिलदाग से रवाना चंद्रवंशी टोला तक, सिगसिगा कला दक्षिणी टोला में केदार यादव के घर होते संतोष यादव के घर तक, चिनिया वीरनाथ से सुरेंद्र भुईया के घर तक तथा ग्राम बरदारी से दलदलीया होते सालोराजा धार्मिक स्थान तक सड़क निर्माण को जनहित में अति आवश्यक बताया. श्री तिवारी ने कहा कि इन सड़कों की स्थिति दयनीय है. इससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार उपरोक्त सभी सड़कों का निर्माण अविलंब कराये.
संबंधित खबर
और खबरें