विधायक सत्येंद्र नाथ लोगों को कर रहे गुमराह : झामुमो

विधायक सत्येंद्र नाथ लोगों को कर रहे गुमराह : झामुमो

By SANJAY | May 4, 2025 9:07 PM
feature

गढ़वा.

झामुमो के जिला सचिव शरीफ अंसारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि रमकंडा प्रखंड की उदयपुर पंचायत में स्टेडियम का निर्माण होना है. विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा विधानसभा में 21 मार्च को पूछे गये तारांकित प्रश्न संख्या रा. 30 का उत्तर प्राप्त है. अपर समाहर्त्ता, गढ़वा के पत्रांक-819/रा.अ.स. दिनांक 21 दिसंबर 2024 द्वारा ग्राम सभा में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण के लिए कुल 4.50 एकड़ भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन की मांग की गयी है. इसके आलोक में अंचल कार्यालय, रमकंडा के पत्रांक-293 दिनांक 26.12.2024 द्वारा मौजा सबाने के खाता सं-113, प्लॉट सं-671 व कुल रकबा-28.05 एकड़ में से प्रस्तावित रकबा-4.50 एकड़ भूमि प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम निर्माण के लिए चिह्नित कर प्रतिवेदन भेजा गया है. गौरतलब है कि उक्त भूमि हाल सर्वे अनुसार अनाबाद बिहार सरकार की गैरमजरूआ खास प्रकृति की भूमि है. यह उत्तर मिलने के बाद कुछ लोगों को स्टेडियम निर्माण कार्य से संबंधित संवेदक से वसूली के लिए भेजा गया. वहां के निवासी मुंडा परिवार ने इसका भरपूर विरोध किया एवं इस क्रम में मारपीट भी हुई. मामला थाना पहुंचा लेकिन थाना से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. तीन-चार दिन बाद विधायक रमकंडा पहुंचे व स्टेडियम निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कहा कि मुंडा लोगों की जमीन पर स्टेडियम का निर्माण नहीं किया जायेगा. मो शरीफ ने कहा कि आने वाले समय में जनता इनको ऐसा सबक सिखायेगी कि वह भूल नहीं पायेंगे. मौके पर शरीफ अंसारी, राजकिशोर यादव, जवाहर पासवान, तनवीर आलम खान व मनोज ठाकुर उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version