मनरेगा वेंडर 31 मार्च तक बकाया रॉयल्टी जमा करें : सीओ

मनरेगा वेंडर 31 मार्च तक बकाया रॉयल्टी जमा करें : सीओ

By SANJAY | March 27, 2025 8:03 PM
an image

कांडी. कांडी सीओ सह बीडीओ राकेश सहाय ने सभी मनरेगा वेंडरों को 31 मार्च तक बकाया राॅयल्टी जमा करने को कहा है. कहा गया है कि 31 मार्च तक यदि सभी वेंडर आपूर्तिकर्ताओं ने रॉंयल्टी की राशि जमा नहीं की, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. यदि उनका एक वाउचर भी यदि अप्रैल में क्लियर हुआ और उसका पेमेंट हुआ, तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया जायेगा. सीओ ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि वेंडर इतने दिनों तक रॉयल्टी की रकम अपने पास रखते हैं और संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व बीपीओ इस पर नजर भी नहीं रखते. उन्होंने किस-किस वेंडर के पास किस-किस योजना में कितनी रॉयल्टी की राशि बाकी है, इस बारे में विस्तृत प्रतिवेदन शनिवार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि 28 मार्च को सभी मनरेगा कर्मियों, पंचायत सचिव व आवास योजना से जुड़े कर्मियों की बैठक होगी, जिसमें मनरेगा व आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version