भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने कहा है कि झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बननी तय है. यहां उनकी सरकार बनते ही सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा. वहीं बंगलादेशी घुसपैठियोंं को चुन-चुनकर बाहर किया जायेगा. श्री सरमा रविवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेराल प्रखंड के पेशका में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. हिमंता ने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र से गढ़वा की जनता के घरों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए जो राशि भेजी, उसे यहां के विधायक व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विभाग से मिलकर गबन कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद कोई जेल जाये या न जाये, लेकिन जल जीवन मिशन का पैसा खाने वाले मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जेल जाना तय है. सभा के दौरान श्री सरमा ने मिथिलेश ठाकुर का नाम लेकर उनपर सांप्रदायिक राजनीति करने तथा दुर्गा पूजा पर प्रतिमा को रोकने वालों को मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बालू की लूट की वजह से यहां बालू सोना से भी महंगा हो गया. उन्होंने सवाल किया कि जब गरीब को बालू मिलेगा ही नहीं, तो उनका अबुआ आवास कैसे बनेगा. उन्होंने मां गढ़देवी मंदिर के गेट पर मंत्री श्री ठाकुर की अपने माता-पिता का नाम लिखवाने के लिए भी आलोचना की. कहा कि मिथिलेश ठाकुर द्वारा बनाया गया गढ़देवी मंदिर का गेट बालू लूट का पैसा है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिलेश ठाकुर सहित यहां के मंत्री इरफान अंसारी व आलमगीर आलम ने गरीबों के लिए लायी गयी योजना की राशि लूटी है. श्री सरमा ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही इन सब का हिसाब किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें