पैसा खाने वाले मिथिलेश ठाकुर का जेल जाना तय

पैसा खाने वाले मिथिलेश ठाकुर का जेल जाना तय

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:45 PM
an image

भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने कहा है कि झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बननी तय है. यहां उनकी सरकार बनते ही सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा. वहीं बंगलादेशी घुसपैठियोंं को चुन-चुनकर बाहर किया जायेगा. श्री सरमा रविवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेराल प्रखंड के पेशका में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. हिमंता ने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र से गढ़वा की जनता के घरों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए जो राशि भेजी, उसे यहां के विधायक व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विभाग से मिलकर गबन कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद कोई जेल जाये या न जाये, लेकिन जल जीवन मिशन का पैसा खाने वाले मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जेल जाना तय है. सभा के दौरान श्री सरमा ने मिथिलेश ठाकुर का नाम लेकर उनपर सांप्रदायिक राजनीति करने तथा दुर्गा पूजा पर प्रतिमा को रोकने वालों को मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बालू की लूट की वजह से यहां बालू सोना से भी महंगा हो गया. उन्होंने सवाल किया कि जब गरीब को बालू मिलेगा ही नहीं, तो उनका अबुआ आवास कैसे बनेगा. उन्होंने मां गढ़देवी मंदिर के गेट पर मंत्री श्री ठाकुर की अपने माता-पिता का नाम लिखवाने के लिए भी आलोचना की. कहा कि मिथिलेश ठाकुर द्वारा बनाया गया गढ़देवी मंदिर का गेट बालू लूट का पैसा है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिलेश ठाकुर सहित यहां के मंत्री इरफान अंसारी व आलमगीर आलम ने गरीबों के लिए लायी गयी योजना की राशि लूटी है. श्री सरमा ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही इन सब का हिसाब किया जायेगा.

10 बजने से पहले साफ कर दें : हिमंता ने लोगों से कहा कि आप 13 नवंबर को अपना मतदान कर 10 बजने से पहले ही मिथिलेश ठाकुर को साफ कर दें. उन्होंने मतदाताओं से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी सहित करीब दो दर्जन से अधिक नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने तथा संचालन मेराल मंडल महामंत्री राजेश यादव ने की.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, ओबीसी मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी विनय चंद्रवंशी, गुड्डु पांडेय, अनिल कुमार, आलोक साह,देवकांत ओझा, डॉ विश्वनाथ ठाकुर, रामसेवक गुप्ता, अजय पाल, मनोज विश्वकर्मा व कमलेश कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version