गढ़वा जिले में 108 एम्बुलेंस की स्थिति काफी खराब है. एंबुलेंस के अभाव में मरीजों व उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस की जर्जर स्थिति के कारण मरीज को गढ़वा सदर अस्पताल से सीधी रांची ले जाने के बजाय उसे मेदनी नगर में ही छोड़ दिया जाता है. जिले में 108 नंबर वाले कुल 28 एंबुलेंस हैं. इनमें से 12 एंबुलेंस तकनीकी खराबी के कारण लंबे समय से सेवा से बाहर हैं. इसका सीधा असर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है. उधर एक एंबुलेंस गढ़वा मेदिनीनगर मार्ग पर झूरा गांव के पास जर्जर स्थिति में सड़क के किनारे खड़ी है. इसके अलावे गढ़वा से रेफर मरीजों को पलामू ले जाने के क्रम में रास्ते में ही एंबुलेंस खराब हो जाती है. इस कारण मरीजों को स्थिति और गंभीर हो जाती है. कई बार मरीजों व उनके परिजनों को बीच रास्ते में घंटों फंसे रहना पड़ता है.
दुरुस्त व सुचारु करने की मांग : स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त व सुचारु कर लोगों को इसकी सेवा उपलब्ध करायी जाये, ताकि मरीजों की जान बच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है