अप्रैल महीने में ही सूख गयीं प्रखंड की अधिकतर नदियां

अप्रैल महीने में ही सूख गयीं प्रखंड की अधिकतर नदियां

By SANJAY | April 27, 2025 9:23 PM
feature

भवनाथपुर.

भीषण गर्मी के कारण सदाबह कही जानेवाली प्रखंड की कई नदियां पूरी तरह सूख गयी हैं. इससे अप्रैल में ही तटवर्ती गांवों में जहां जलसंकट उत्पन्न हो गया है, वहीं पशु-पक्षियों के लिए भी पानी का संकट हो गया है. भवनाथपुर प्रखंड की नौ पंचायतों में बहने वाली करीब आधा दर्जन नदियां पूरी तरह बेपानी हो गयी हैं. कैलान पंचायत व पंडरिया पंचायत के बीच से गुजर कर व फिर सेल डैम से निकलकर बनरझूला व झरिअवा नाला को छोड़ किसी नदी-नाले में पानी नहीं है. प्रखंड की मकरी पंचायत के बड़का खाड़ी नामक स्थान से बगही नदी की उत्पत्ति हुई है. यह नदी मकरी पंचायत के बीच से गुजर कर चपरी पंचायत के सिंघिताली गांव के किनारे से होकर खरौंधी प्रखंड के ढंढरा नदी में मिलतीं है. वह नदी भी पूरी तरह से सूख गयी है. मकरी पंचायत व अरसली दक्षिणी पंचायत के बीच में कड़िया डैम के पास से निकलने वाली रजदहवा नदी बुका, भवनाथपुर, सिंघिताली गांव होते हुए खरौंधी प्रखंड के ढंढरा नदी में मिलती है. यह नदी भी पूरी तरह सुख चुकी है. यह दोनों नदियां सदाबह हुआ करती थी.

तापमान 40 पार, घर से निकलना हुआ मुश्किलअप्रैल के मध्य में ही तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. ऐसे में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मई और जून में स्थिति और बदतर हो सकती है. ऐसे में दिन-प्रतिदिन बढ़ते तापमान में मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भारी समस्या हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version