रमकंडा. रमकंडा प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में रामनवमी पर्व सौहार्द पूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायत क्षेत्रों में महावीरी झंडा के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. साथ ही राम दरबार की झांकी निकाली गयी. रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के बिचलटोला, बजारी टोला, फगमरी, उदयपुर, हरहे व बिराजपुर सहित क्षेत्रों में डीजे साउंड के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में जय श्री राम नारे से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा. वहीं विभिन्न जुलूस का मिलान पुराना थाना मोड़ स्थित हाई स्कूल के मैदान में हुआ. वहां जुलूस में शामिल रामभक्तों ने विभिन्न हथियार व लाठी-डंडे से करतब दिखाया. विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने हाई स्कूल के मैदान में शरबत व पानी की व्यवस्था की थी. समाजसेवी गोरख प्रसाद ने शरबत, पानी व बुंदिया की वयवस्था की गयी. इसी तरह मुस्लिम कमेटी ने भी पानी की वयवस्था की थी. सम्मानित हुए पुलिसकर्मी व समाजसेवी मिलन समारोह के दौरान नव जीवन संघ बिचला टोला की ओर से प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी व जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया गया. मुखिया श्रवण प्रसाद, अध्यक्ष राजू कुमार, सतेन्द्र प्रसाद, मिथलेश प्रसाद व छोटेलाल अग्रवाल सहित अन्य ने भगवा गमछा देकर सम्मानित किया. वहीं सम्मानित होने वाले अन्य लोगों में एसआइ रवि कुमार, कंचन कुमार, सतीश कुमार, जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, प्रमुख पति नंदलाल राम, समाजसेवी गोरख साव, प्रकाश गुप्ता के अलावे मुस्लिम कमेटी के नाम शामिल है. इसके अलावे मुस्लिम कमेटी ने नवजीवन संघ व नवयुवक संघ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. श्रीराम हमारे आदर्श हैं, उन्हें आत्मसात करने की जरूरत : अमन खान कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुस्लिम कमेटी के अमन अंसारी ने लोगों को रामनवमी पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा की श्रीराम पूरी दुनिया में विख्यात हैं. राम सबके आदर्श हैं. उनके आदर्शों को हमें आत्मसात करना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम साथ रहें, बस भारत का नाम रहे. इसके साथ ही कमेटी की ओर से बधाई दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें