हुकूमत इजाजत दे, तो लाहौर में तिरंगा फहरा देगा मुसलमान

हुकूमत इजाजत दे, तो लाहौर में तिरंगा फहरा देगा मुसलमान

By SANJAY | May 13, 2025 9:30 PM
an image

मझिआंव.

मझिआंव प्रखंड के कामत गांव में स्थित मदरसा मंजूरुल उल्लम कामत परिसर में सोमवार की देर शाम 33 वां सालाना उर्स का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हजरत मौलाना सैयद मंजूरुल हक की याद में हर वर्ष की तरह मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पूरी रात चला. उर्स में शामिल होने के लिए कई प्रदेश एवं जिले से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे. झारखंड के गिरिडीह से आये मौलाना आसिफ इकबाल ने कहा कि अगर हुकूमत इजाजत दे दे, तो भारत के मुसलमान लाहौर में तिरंगा फहरा देंगे. कार्यक्रम में झारखंड के अलावे उत्तर प्रदेश के बरेली, मध्य प्रदेश के जबलपुर, झारखंड के गिरिडीह, छत्तीसगढ़ सहित कई शहरों से लोग पहुंचे थे. इधर विभिन्न प्रदेशों से पधारे मौलाना मुफ्ती अहमद राजा अंसारी, आसिफ इकबाल, गुलाम नूरे मुजस्सम, हाजी इकबाल अहमद सिद्दीकी, कामत मदरसा के प्रिंसिपल कारी सफीर साहब व एलाउंसर हाफिज तबीब आलम सहित अन्य मौलाना व मुशायरों ने एक से बढ़कर एक तकरीर पेश की. इधर उर्स के मौके पर मदरसा को दुल्हन की तरह सजाया गया था. मदरसा कमेटी की ओर से सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था की गयी थी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version