निबंधन कार्यालय की गलती से म्यूटेशन हो रहे खारिज

निबंधन कार्यालय की गलती से म्यूटेशन हो रहे खारिज

By SANJAY | June 12, 2025 9:04 PM
an image

मझिआंव.

निबंधन कार्यालय की गलती के कारण मझिआंव अंचल कार्यालय में म्यूटेशन के लिए प्राप्त हो रहे ऑनलाइन आवेदनों को खारिज किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन के लिए सीधे रजिस्ट्री ऑफिस से केवाला अंचल कार्यालय को ऑनलाइन भेज दिया जाता है. इसमे गांव का नाम गलत अंकित किये जाने के कारण म्यूटेशन के आवेदन अस्वीकृत हो जा रहे हैं. निबंधन कार्यालय के इस गलती का खामियाजा अंचल क्षेत्र में जमीन खरीदने वाले लोग भुगत रहे हैं. इस संबंध में अंचल निरीक्षक धनलाल उरांव ने बताया कि ऐसे मामले मुख्यतः नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र के गांव के आ रहे हैं. इनमें चंद्री, दुबेतहले, मझिआंव कला, मझिआंव खुर्द, पृथ्वीचक, रेसुआ, अखोरीतहले व मझगांवा गांव शामिल हैं. धनलाल उरांव ने बताया कि ऐसे मामले पिछले दो वर्षों से आ रहे हैं. पहले ऑनलाइन प्राप्त हो रहे गलत ग्राम संबंधी म्यूटेशन केस की संख्या बहुत कम थी, पर वर्तमान में नगर पंचायत के अधिकतम म्यूटेशन के आवेदन गलत प्राप्त हो रहे हैं. रजिस्ट्री के बाद निबंधन कार्यालय से म्यूटेशन के लिए आवेदन संबंधित हल्का को ऑनलाइन भेजा जा रहा है. एएसे में आवेदन में गलत गांव इंट्री के सुधार के लिए आवेदक को भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में अपील दायर करना होता है.

निबंधन पदाधिकारी को बताया गया है: सीओइस संबंध में अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा बताया कि मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद इस पर कार्रवाई करते हुए निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version