जेएमडी हीरो शोरूम में नयी स्कूटी लांच

जेएमडी हीरो शोरूम में नयी स्कूटी लांच

By SANJAY | May 15, 2025 9:05 PM
an image

गढ़वा.

शहर के चिरौंजिया स्थित जेएमडी हीरो शोरूम में गुरुवार को नयी स्कूटी जूम-125 लॉन्च किया गया. इस मौके पर गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. वहीं शोरूम के निदेशक मार्तंड प्रताप सिंह, मणि भद्र सिंह, रणवीर प्रताप सिंह, सरोज सिंह देव व सुप्रिया देव सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. सुशील कुमार ने कहा कि नये जमाने की जरूरतों को देखते हुए यह स्कूटी युवाओं के लिए बेहतरीन विकल्प है. हीरो का यह मॉडल स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में ही बेहतर है. उम्मीद है कि यह गढ़वा के बाजार में अच्छी पकड़ बनायेगा. निदेशक मार्तंड प्रताप सिंह ने कहा कि जूम-125 अपने आकर्षक डिज़ाइन, बेहतर माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ युवाओं के बीच लोकप्रिय होगा. वहीं मणि भद्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ वाहन बेचना नहीं, बल्कि ग्राहकों को एक भरोसेमंद अनुभव देना है. हमें विश्वास है कि ग्राहक जूम-125 को खूब पसंद करेंगे. इसकी कीमत 99 हजार रु हैं और यह पावरफुल है. इसे गांव से लेकर शहर तक काफी पसंद किया जा रहा है. मौके पर सिटी मैनेजर ओमकार यादव व कंपनी के मैनेजर अभिमन्यु सिंह सहित शोरूम के कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version