अबुआ आवास के नौ लाभुक अयोग्य पाये गये

अबुआ आवास के नौ लाभुक अयोग्य पाये गये

By SANJAY | March 27, 2025 7:59 PM
an image

गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश के आलोक में नगर उंटारी प्रखंड के हलिवंता कला में जिला स्तरीय जांच दल का गठन कर अबुआ आवास के लाभुकों का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान अबुआ आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृत परिवारों के 12 घरों का यादृच्छिक भौतिक सत्यापन कराया गया. जांच के क्रम में अबुआ आवास के कुल नौ लाभुक पात्रता की अहर्ता पूरी नहीं करते हैं. जांचोपरांत प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार पाया गया कि पंचायत की मुखिया सबिता देवी, नगर उंटारी के तत्कालीन प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार तथा पंचायत सचिव नंद कुमार मेहता ने सूक्ष्मता से जांच किये बगैर ही अयोग्य लाभुकों को योग्य बताकर आवास का लाभ दिलाते हुए राशि विमुक्त करायी गयी है. इस प्रकार उपरोक्त पदाधिकारी, कर्मी एवं मुखिया को अबुआ आवास के अयोग्य लाभुकों को योग्य बताकर राशि विमुक्त कर दिये जाने का दोषी पाया गया. उपायुक्त श्री जमुआर ने बताया कि अयोग्य लाभुकों के चयन, सत्यापन, जियो टैग एवं भुगतान करने वाले सभी संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं मुखिया से स्पष्टीकरण पृच्छा किया गया है. इसके बाद दोषियों के विरुद्ध आगे आवश्यक कार्रवाई एवं राशि वसूली का भी कार्य किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version