लगन, मेहनत और उचित मार्गदर्शन से कोई लक्ष्य असंभव नहीं

लगन, मेहनत और उचित मार्गदर्शन से कोई लक्ष्य असंभव नहीं

By SANJAY | May 19, 2025 9:01 PM
an image

गढ़वा.

मझिआंव नगर पंचायत अंतर्गत ऊंचरी गांव स्थित आरके पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम संजय कुमार एवं विद्यालय के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने की. मौके पर एसडीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार से विभिन्न शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऊंचरी जैसे ग्रामीण और सीमित संसाधनों वाले क्षेत्र से निकलकर विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मन में सच्ची लगन, निरंतर मेहनत और उचित मार्गदर्शन हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध स्मार्ट क्लास, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण, अनुभवी शिक्षक और प्रशासनिक प्रतिबद्धता को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक आदर्श मॉडल बताया.

मेधावी छात्रों का किया गया सम्मानसीबीएसइ बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों प्रीति कुमारी, बादल कुमार एवं आकर्षि प्रिया को एसडीओ संजय कुमार ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य विद्यार्थियों को भी मंच पर सम्मान मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version