फिर कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे : अनंत

फिर कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे : अनंत

By SANJAY | April 27, 2025 9:36 PM
feature

गढ़वा.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गढ़वा जिला इकाई ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मार्च के दौरान देश की एकता और अखंडता बनाये रखने तथा आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जोरदार मांग की गयी. यह मार्च गढ़वा बस स्टैंड से शुरू होकर सहिजना मोड़ स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शंभू राम ने किया. भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाकर जिस तरह से निर्ममता से उनकी हत्या की, वह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को तत्काल पकड़ कर एनकाउंटर कर देना चाहिए, ताकि आने वाले समय में कोई भी इस तरह के अमानवीय कृत्य करने का साहस न कर सकें. उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि देश तोड़ने वाली ताकतों को जड़ से समाप्त करना जरूरी है. तभी शहीदों की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं होगा, तब तक निर्दोषों का खून बहता रहेगा और देश की शांति में बाधा आती रहेगी.

उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, सचिव शरीफ अंसारी, मदनी खान, नितेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, केंद्रीय सदस्य मनोज ठाकुर, अनीता दत्त, जितेंद्र सिन्हा, पिंकी केसरी, आशीष अग्रवाल, अशर्फी राम, चंदन जायसवाल, फरीद खान, कंचन साहू, अंजली गुप्ता, रेखा चौबे, दीपमाला कुमारी, वंदना जायसवाल, फुजैल अहमद, अरविंद यादव, रितेश तिवारी, सोनी देवी, मासूम खान, चंदन पासवान, शमी खान, सलीम जाफर, मनोज तिवारी, जितेंद्र दुबे, रंथा नायक, दीपक सोनी, राजेश गुप्ता, अरमान सिद्दीकी व गुड्डू खान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version