अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा शहरी क्षेत्र स्थित गैस एजेंसियों पर सख्ती दिखाने के बाद अब मझिआंव शहरी क्षेत्र में चल रहे अनाधिकृत गैस गोदाम को शहरी क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर अपने निर्धारित ग्रामीण क्षेत्र में शिफ्ट हो जाने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मझिआंव शहरी क्षेत्र में भीडभाड़ वाले इलाके में उजाला एचपी ग्रामीण गैस वितरक का गोदाम संचालित है. जबकि इसको करमडीह ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त है. उक्त एजेंसी द्वारा शहरी क्षेत्र में गैस आपूर्ति करने के साथ-साथ नगर पंचायत क्षेत्र में गोदाम भी संचालित किया जा रहा है. जो कि न केवल आमजन की जान माल से खिलवाड़ करने वाला कार्य है बल्कि लाइसेंस के अंतर्गत दी गई शर्तों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन भी है. इसलिए एसडीओ ने इस गैस एजेंसी को एक सप्ताह के अंदर अपना गैस गोदाम शहरी क्षेत्र से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए नोटिस जारी किया है. साथ ही उसे शो-कॉज किया गया है कि उन्होंने किन परिस्थितियों में यह अनियमितता की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है