ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप

ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप

By SANJAY | June 7, 2025 9:37 PM
an image

मेराल.

मेराल थाना क्षेत्र के हासंनदाग गांव में शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हासनदाग गांव के मंदिर टोला निवासी मुसन चौधरी (65 वर्ष) के रूप में की गयी. बताया गया कि हासनदाग गांव के चरकपथली के पास खाड़ी में चिरौंजिया निवासी गोपाल साव व मनदीप साव के चिमनी भट्ठा के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. वहां मुशन चौधरी मुंशी के रूप में ट्रैक्टर के ट्रिप की गिनती कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर के बैक करने के दौरान मुसन चौधरी को ट्रैक्टर से धक्का लग गया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर शंभू साव पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. ट्रैक्टर मालिक शंभू साह इसी गांव के हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. सूचना पर मेराल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया गया कि इस बीच ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बताया गया कि इस घटना के बाद मिट्टी ढो रहे अन्य ट्रैक्टर भी वहां से गायब हो गये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version