अनुज्ञप्ति की शर्तों के अनुरूप ही खाद व्यवसाय का संचालन करें

एसडीएम ने की खाद विक्रेताओं के साथ संवाद,र व्यवसायियों की समस्याएं सुनी

By Akarsh Aniket | July 30, 2025 9:38 PM
an image

एसडीएम ने की खाद विक्रेताओं के साथ संवाद,र व्यवसायियों की समस्याएं सुनी प्रतिनिधि, गढ़वा. सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को क्षेत्र के दर्जनों खाद विक्रेताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य खाद आपूर्ति, मूल्य नियंत्रण, स्टॉक प्रबंधन व किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना था. इस अवसर पर विशेषज्ञ सदस्य के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद भी उपस्थित रहे. उन्होंने खाद विक्रेताओं को उर्वरकों की बिक्री, स्टॉक पंजी संधारण, लाइसेंस की शर्तें, और उर्वरक नियंत्रण आदेश जैसे कानूनी व तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विक्रेता सतर्क होकर काम करें, क्योंकि किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण सहित कठोर कार्रवाई संभव है. कार्यक्रम के दौरान विक्रेताओं ने भी अपनी व्यवहारिक समस्याएं और सुझाव साझा किए, जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को समाधान के लिए निर्देशित किया. इस दौरान एसडीएम ने सभी को विज्ञप्ति की शर्तों के अनुरूप ही दुकानों के संचालन का निर्देश दिया. इस दौरान सोमनाथ महतो,चंदन कुमार साव, दीपक सोनी, दशरथ प्रसाद, राकेश कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार, रवि प्रकाश सिंह, रंजन कुमार सिंह, राजू कुमार, राजेश प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र तिवारी, विकास शेट्टी, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, उदय मेहता, विजय कुमार मेहता, अखिलेश तिवारी, चंदेश्वर मेहता, रूपेश कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, रमाशंकर कुशवाहा, सुधीर कुमार तिवारी, जितेंद्र कुमार, कामेश्वर मेहता, गयासुद्दीन अंसारी, शिवकुमार प्रसाद आदि ने अपने विचार रखे. खाद की गुणवत्ता व मापदंडों पर जोर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे केवल प्रमाणित कंपनियों का ही उत्पाद बेचें और किसी भी प्रकार की मिलावट या अमानक उर्वरक की बिक्री से बचें. सभी से अनुरोध किया गया कि वे किसानों को एक्सपायर या दोयम दर्जे के खाद बीज को कम दर पर खरीदने की सलाह न दें. स्टॉक की नियमित रूप से की जायेगी जांच एसडीएम ने बताया कि कृषि विभाग व अंचल की संयुक्त टीम नियमित रूप से औचक निरीक्षण करेगी. स्टॉक और बिल की जांच की जाएगी. इसलिए सभी विक्रेता प्रतिदिन ओपनिंग और क्लोजिंग स्टॉक संधारित करें. ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर बल जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि विक्रेताओं को संबंधित पोर्टल पर समय-समय पर स्टॉक एवं बिक्री की जानकारी दर्ज के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने पौस मशीन का सही उपयोग कर उक्त जानकारी अद्यतन रखने के बारे में भी जानकारी दी. दुकान में शिकायत रजिस्टर रखेंएसडीएम संजय कुमार ने खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकान में एक शिकायत रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखें और शिकायतों का समाधान शीघ्र करें. जो शिकायत उनके स्तर पर हल नहीं हो सकती है, उन्हें वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचायें. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आश्वासन कृषि पदाधिकारी ने सभी विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि विभाग लाइसेंस धारकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें उर्वरक अधिनियम, ई-गवर्नेंस और गुणवत्ता मानकों की जानकारी दी जाएगी. दुकानों में अन्य सामानों की बिक्री न करें एसडीएम ने खाद बीज की दुकान में अन्य सामानों की बिक्री न करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करते हुये पाये जाने पर दुकान को निरस्त कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कृषि कार्य से जुड़े संबंधित हित धारकों के साथ इस प्रकार के संवादात्मक कार्यक्रम अब नियमित आयोजित किये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version