ट्राइबल कम्युनिटी आई हेल्थ प्रोग्राम सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन सेसा पलामू ने रविवार को बड़गड़ प्रखंड के अलग-अलग दो जगह पर किया. शिविर में लोगों ने आंखों की जांच करायी. प्रायोजक वन साइट एस्सिलर लक्सोटिका फाउंडेशन बेंगलुरू तथा पलामू टाइगर रिजर्व के सहयोग से सेसा पलामू ने बड़गड़ बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में तथा सीएनआइ चर्च काला खजुरी में शिविर का आयोजन किया गया था. बड़गड़ में आयोजित शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम सुंदर साहू एवं डॉ राजकुमार ने 210 मरीजों का नेत्र जांच की गयी तथा 100 मरीजों को संस्था ने निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया. इसी तरह काला खजुरी गांव में आयोजित शिविर में डॉक्टर नील ध्वज कुमार तथा डॉक्टर सुनील कुमार के द्वारा 150 मरीजों का नेत्र जांच की गयी. यहां 100 मरीजों के बीच चश्मा का वितरण किया गया. शिविर में उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने बताया कि कुछ मरीजों में मोतियाबिंद की भी शिकायत मिली है. उन्हें उचित परामर्श देकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी गयी है. संस्था के द्वारा सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है. शिविर में उपरोक्त के अलावा संस्था के पदाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, डॉक्टर जसवीर, कौशिक मल्लिक सेसा महासचिव, संजय कुमार, ज्योति टोप्पो, अजय कुमार व मनोज कुमार बैठा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है