पलाश मार्ट का हुआ उदघाटन, मिलेगी शुद्ध सामग्री

पलाश मार्ट का हुआ उदघाटन, मिलेगी शुद्ध सामग्री

By SANJAY | April 16, 2025 9:41 PM
feature

गढ़वा. समाहरणालय परिसर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित पलाश मार्ट का उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय तथा उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने की यह एक अच्छी पहल है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से उत्पाद, जिन्हें बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता था, उन सभी उत्पाद को पलाश मार्ट के माध्यम से बाजार उपलब्ध हो रहा है. इससे आम नागरिक शुद्ध घरेलू वस्तुओं का आनंद भी उठा पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से पलाश मार्ट की स्थापना की गयी है. इसमें ग्रामीण परिवारों की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पाद को देश भर का बाजार उपलब्ध हो रहा है. आजीविका चलाने में मिल रही मदद : मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सोसाइटी से जुड़ कर काफी लाभ मिल रहा है. उन्हें अपनी आजीविका चलाने में मदद मिल रही है. साथ ही साथ लोगों को स्वरोजगार का अवसर भी प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि मार्ट का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को अपना उत्पाद बेचने के लिए एक मंच प्रदान करना है. पलाश मार्ट में ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाता है और बेचा भी जाता है. इसमें दाल, तेल, साबुन, हर्बल गुलाल व मिष्ठान सहित अन्य स्थानीय उत्पाद शामिल हैं. उपस्थित लोग : मौके पर जिला प्रबंधक जॉब एंड स्कील नवल किशोर राजू, बीपीओ इपी शेखर सत्यकेतु व मेराल बीपीएम गीरिजेश शर्मा सहित दीदी कैफे की महिलाएं मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version