गढ़वा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

गढ़वा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

By SANJAY | June 4, 2025 9:22 PM
an image

गढ़वा.

थाना परिसर में एसडीओ संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें एसडीपीओ नीरज कुमार, अंचल अधिकारी सफी आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार व डॉ यासीन अंसारी अलखनाथ पांडेय उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगो व सामाजिक प्रतिनिधियों ने बकरीद को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. इस अवसर पर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा जिला हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है. यहां सभी समुदाय मिल-जुलकर हर पर्व को एकता के साथ मनाते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक का संचालन शरीफ अंसारी ने किया.उपस्थित लोग : बैठक में मदनी खान, मुरली श्याम सोनी, संतोष केशरी, अंचला मुखिया मुखराम भारती, तनवीर आलम, महुलिया मुखिया बीरेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि अरविंद पटवा, टिंकू गुप्ता, मुजीबुर्रहमान, फुजैल अहमद, संतोष कश्यप, अंकित अग्रवाल, समीर व शुभम देव सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version