राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लें पेंशनर

राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लें पेंशनर

By SANJAY | May 15, 2025 9:04 PM
an image

गढ़वा.

सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गयी है. इस संदर्भ में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज गढ़वा के अध्यक्ष केके यादव ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा अपने राज्य कर्मियों एवं पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा कराने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है. इसके तहत राज्य कर्मियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है. लेकिन पेंशनरों को इसका लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे पेंशनर हैं, जिन्होंने पूर्व में सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के तहत अपना-अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर दिया है. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में पुनः राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोर्टल पर जाकर बीमा करने का प्रावधान बनाया गया है. उन्होंने बताया कि उनके संगठन को राज्य नेतृत्व ने अवगत कराया है कि यह योजना पेंशनरों के लिए अच्छी है. जो पेंशनर अपना बीमा कराना चाहते हैं, वह स्टेट इंप्लॉय हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम पोर्टल पर अपना बीमा करा सकते हैं. इसके लिए पेंशनरों को अपना एक फोटो, पत्नी का फोटो, पीपीओ की प्रति, आधार की प्रति तथा डीडीओ कोड साथ में रखना होगा. उन्होंने बताया कि जब भी ऑनलाइन फार्म भरेंगे, तो इसके अप्रूवल के लिए डीडीओ कोड पर भेजा जायेगा. उसके बाद व कोड पर भेजे गये आवेदन पर अनुमति प्राप्त होने के बाद 4500 रुपया ऑनलाइन के माध्यम से ही भेजना पड़ेगा. उसके बाद ही तत्काल हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड डाउनलोड हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस जिले के सभी पेंशनर स्वयं तथा फैमिली पेंशनर इस योजना का लाभ इस माह के अंत तक ले लें. संभावना है कि 25 जुलाई से इस योजना का लाभ पेंशनरों को भी मिलने लगेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version