भवनाथपुर में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग

भवनाथपुर में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग

By SANJAY | April 16, 2025 9:24 PM
feature

भवनाथपुर.

भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत के कोण मंडरा गांव के आदिवासी बाहुल्य खोह टोला में गर्मी आते ही लोग पानी की समस्या से जूझने लगते हैं. यहां पानी की गंभीर समस्या से पिछले कई वर्षो से लोग जूझ रहे हैं. खोह टोला में आदिवासी, वैश्य तथा प्रजापति समाज के करीब 300 लोग निवास करते हैं. इस भीषण गर्मी में पानी की गंभीर हालत से मनुष्य के साथ-साथ पशुओं के लिए भी जल की समस्या बनी रहती है. हालांकि इस टोला में करीब 22 चापानल हैं. इनमें से 17 खराब हैं. सिर्फ पांच चापानल ही अभी चालू हालत में है. इस पर सुबह चार बजते ही महिला एवं पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग नंबर लगा कर पानी भरते हैं. ऊषा देवी, किसमतिया देवी, फुलकुमारी, हिरमतिया देवी, अरूण प्रजापति, रामदास उरांव, शिव रतन उरांव, अशोक साह, भरदुल प्रजापति व शंभू उरांव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. किसी भी जनप्रतिनिधि ने हमारी समस्या सुलझाने का काम नहीं किया. वोट के समय आते हैं. फिर जितने के बाद कोई सुध नहीं लेता. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने जल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि व सरकारी अधिकारियों से गुहार लगायी है, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया है. खोह टोला में पंचायत के 14 वें वित्त से तथा कल्याण विभाग से करीब छह जलमीनार लगी है, लेकिन इनमें से चार लगने के कुछ दिन बाद से खराब है. तो किसी में पानी ही नहीं है. दो चापानल से पानी तो निकलता है पर कुछ देर चलने के बाद यह काम नहीं करता.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version