संपूर्णता अभियान में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित

जिले में नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन

By Akarsh Aniket | July 30, 2025 9:20 PM
an image

जिले में नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन गढ़वा. जिला प्रशासन की ओर से नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. गोविंद प्लस टू विद्यालय मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, कृषि, समाज कल्याण, मत्स्य, पशुपालन, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बैंक, स्वास्थ्य, सहकारिता आदि विभागों द्वारा अपने उत्पादों एवं योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाये गये थे. इसका उद्घाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि तथा नीति आयोग से आए प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. इस अवसर पर बताया गया कि चार जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक गढ़वा जिले में नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया गया. इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा, आजीविका एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य किये गये. इन क्षेत्रों में गढ़वा जिले ने उल्लेखनीय प्रगति की और भारत सरकार एवं नीति आयोग के सूचकांकों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. संपूर्णता अभियान के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभागों, अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संगठनों को बुधवार को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नीति आयोग के पीपीआईए फेलो ऋषिकेश रंजन ने गढ़वा जिले की उपलब्धियों की सराहना करते हुये इसे देश के अन्य आकांक्षी जिलों के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बताया. उपायुक्त ने की विकास की गति बनाए रखने की अपील उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि गढ़वा एक आकांक्षी जिला है और मझिआंव एक आकांक्षी प्रखंड. भारत सरकार एवं नीति आयोग द्वारा इसका चयन किया गया है और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा यहां संयुक्त रूप से विकास कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों की संयुक्त सहभागिता का ही यह सकारात्मक परिणाम है. उपायुक्त ने आगे भी इसी भावना से कार्य करने की अपील की, ताकि जिले की विकास गति बनी रहे. मील का पत्थर बनेगा यह कार्यक्रम : उपविकास आयुक्त उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों ने समाज के समग्र विकास में सराहनीय भूमिका निभायी है, उन्हें सम्मानित किया गया है. आने वाले समय में यह कार्यक्रम जिले के अन्य विकास कार्यों को ठोस दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा. ………………. उपायुक्त ने की विकास की गति बनाए रखने की अपील उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि गढ़वा एक आकांक्षी जिला है और मझिआंव एक आकांक्षी प्रखंड. भारत सरकार एवं नीति आयोग द्वारा इसका चयन किया गया है और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा यहां संयुक्त रूप से विकास कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों की संयुक्त सहभागिता का ही यह सकारात्मक परिणाम है. उपायुक्त ने आगे भी इसी भावना से कार्य करने की अपील की, ताकि जिले की विकास गति बनी रहे. मील का पत्थर बनेगा यह कार्यक्रम : उपविकास आयुक्त उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों ने समाज के समग्र विकास में सराहनीय भूमिका निभायी है, उन्हें सम्मानित किया गया है. आने वाले समय में यह कार्यक्रम जिले के अन्य विकास कार्यों को ठोस दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version