पर्यावरण दिवस के अवसर पर बंका रोड मेराल के एसजीएन मॉडर्न किंडरगार्डन विद्यालय में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भुक्ति प्रधान धर्मेंद्र देव, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन एवं सहयोगी रोहित देव ने पौधा लगाकर इसकी शुरूआत की. कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संतुलन में पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला. श्री देव ने कहा कि पेड़-पौधे संपूर्ण जीवन की प्राण वायु के स्रोत हैं. पर्यावरण को दूषित होने से बचाते हैं तथा वे हमें सांस लेने के लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं. विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने कहा कि यह संस्था हर वर्ष अनेकों पौधे लगाने को प्रोत्साहित करती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येेक व्यक्ति को विशेष अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए. विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने कहा कि वर्तमान समय में हम मनुष्य अपनी भोगवादी स्वभाव के कारण अपने ही गलत कार्यों तथा दुरुपयोग का फल भुगत रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों व उपस्थित लोगों को सामूहिक संकल्प दिलाया गया. इसमें लोगों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष लगाएंगे और अन्य को भी शादी, जन्मदिन तथा अन्य अवसरों पर पौधारोपण कर उसकी देखरेख के लिए प्रेरित करेंगे. जल के विभिन्न स्रोतों को प्रदूषित और नष्ट नहीं करेंगे तथा उसका संवर्द्धन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है