प्रधानमंत्री मोदी भीड़ देख गदगद, विजय संकल्प सभा में नहीं पहुंच पाए 2 बीजेपी उम्मीदवार, देखें VIDEO
PM Modi in Garhwa: झारखंड के गढ़वा में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प सभा में भीड़ देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदगद हो गए. देखें जनसभा में उमड़ी भीड़ का VIDEO.
By Mithilesh Jha | November 4, 2024 4:19 PM
PM Modi in Garhwa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गढ़वा में थे. उनको सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ देख पीएम मोदी भी गदगद नजर आए. उन्होंने अपना अंगवस्त्र लहराकर लोगों का अभिवादन किया. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार करने गढ़वा आए प्रधानमंत्री की रैली में उमड़ी भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा के 2 विधायक पीएम की सभा में नहीं पहुंच पाए.
भाजपा नेता का दावा – गढ़वा की सभी सीटें जीतेंगे
एक भाजपा नेता ने बताया कि जनता का भरपूर समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है. युवाओं का उत्साह चरम पर है. झारखंड में पूर्ण बहुमत की एनडीए सरकार बनने जा रही है. हम गढ़वा की सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि विजय संकल्प सभा में पीएम मोदी को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आए हैं. गढ़वा से रेहला तक जाम लगा है.
लातेहार और मनिका के प्रत्याशी नहीं पहुंच पाए मोदी की सभा में
उन्होंने कहा कि सड़क जाम की वजह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2 उम्मीदवार प्रधानमंत्री की सभा में शामिल नहीं हो पाए. उन दोनों ने कार्यक्रम को सोशल मीडिया साइट पर देखा. भाजपा नेता ने कहा कि लातेहार के हमारे प्रत्याशी प्रकाश राम और मनिका के उम्मीदवार हरे कृष्ण सिंह जाम में फंस गए. वे समय पर सभास्थल तक नहीं पहुंच पाए.