पलामू के कवि ने प्रेमचंद की कृति गोदान का किया काव्यमय रूपांतरण

पलामू के कवि ने प्रेमचंद की कृति गोदान का किया काव्यमय रूपांतरण

By SANJAY | May 26, 2025 9:14 PM
an image

गढ़वा.

अमर कथाकार प्रेमचंद की अमर कृति गोदान (उपन्यास) का पलामू के कवि व साहित्यकार राकेश कुमार ने काव्यमय रूपांतरण किया है. इसे प्रभात प्रकाशन (नयी दिल्ली) ने प्रकाशित किया है. गढ़वा के साहित्यकार सुरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा है कि गोदान की यह नयी काया इस कृति का पुनर्जन्म है या पुनर्जागरण, यह द्वंद्व भी इसी के साथ जाग उठा है. आखिर गोदान के उपन्यास वाले मूल स्वरूप में क्या दुर्बलता थी या काव्यमय रूपांतरित गोदान में क्या नयापन है. भाषांतरण तो किसी कृति को विस्तार दे सकता है और विभिन्न भाषा-भाषी पाठकों तक उसकी पहुंच बढ़ा सकता है एवं कृति से उनको परिचित करा सकता है. किंतु एक ही भाषा में किसी कृति का विधा रूपांतरण का क्या औचित्य है, इसको तो परखना ही होगा. दरअसल इस इस नये गोदान को हम गा सकते हैं, संपूर्ण कथा को याद कर सकते हैं, चलते मंचीय कार्यक्रमों में भी सुना सकते हैं, इस व्यस्त समय में मूल कृति की मूल व मूल्यवान आत्मा का साक्षात्कार कर सकते हैं, कम अवधि में पूरी कथा शृंखला जान सकते हैं, क्या मूल कृति से इस रूपांतरित काव्यकृति का योगदान कम है? बिल्कुल नहीं. उपन्यास गोदान को समय व आवश्यकता के अनुरूप काव्य विधा में रूपांतरित कर सामाजिक और सार्वजनिक जीवन को सहजता से प्राप्त कराना एक साहित्यिक तप ही है. गोदान को नव स्वरूप देकर इस तेज चलती जिंदगी के समय में प्रासंगिक बनाना अपने आप में ही एक औचित्य है. इस कसौटी पर यह कृति सौ फीसदी खरी उतरेगी, समय यह सिद्ध कर देगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version