पर्यावरण संरक्षण को लेकर पोस्टर मेकिंग व पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण को लेकर पोस्टर मेकिंग व पौधारोपण

By SANJAY | June 7, 2025 9:33 PM
an image

रंका.

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आर्यभट्ट विज्ञान क्लब रंका और क्षितिज कंप्यूटर सेंटर रंका के तत्वावधान में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत शिक्षित कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व पौधारोपण कर की गयी. इस अवसर पर क्षितिज कंप्यूटर सेंटर रंका के निदेशक रामानुज कुमार ने कहा कि पर्यावरण बचाना सिर्फ एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर दिन का संकल्प होना चाहिए. पेड़ लगायें, प्रकृति को बचायें और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण छोड़ें. वहीं आर्यभट्ट विज्ञान क्लब के अध्यक्ष सह युवा स्वयंसेवक मोहित कुमार चौधरी ने कहा कि इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने पर आधारित है. यह हमें याद दिलाती है कि प्लास्टिक कचरा हमारे सामने आनेवाली सबसे बड़ी पर्यावरणीय चुनौतियों में से एक है. उनकी संस्था द्वारा स्वच्छ व स्वस्थ ग्रह के लिए प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पूरे महीने पौधारोपण अभियान चलाया जाता है. इसमें सामाजिक स्थल, धार्मिक स्थल, सरकारी परिसर व चौक-चौराहों पर पौधारोपण कर तथा उसको बचाने के लिए शपथ दिलायी जाती है. कार्यक्रम में उपस्थित केडी अकादमी रंका के निदेशक अंकित कुमार यादव ने कहा कि एक वृक्ष का महत्व 10 पुत्रों के समान है. हम सिंगल यूज प्लास्टिक का कम उपयोग करने से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version