मंदिर में की गयी भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा

मंदिर में की गयी भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा

By SANJAY | May 15, 2025 8:51 PM
an image

बड़गड़.

बड़गड़ प्रखंड के उगरा गांव के नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव के प्रतिरूप शिवलिंग तथा भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की प्रतिमा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन के आखिरी दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ पूजन अनुष्ठान के बाद स्थापित की गयी. इस दौरान आयोजन समिति द्वारा 24 घंटे का अखंड श्री हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव की कीर्तन मंडली शामिल हुई. पूजन व अनुष्ठान कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा तीन दिन महाभंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सभी पूजन अनुष्ठान आचार्य गोपाल तिवारी एवं पुजारी रमेश चौबे ने संपन्न कराया. उपरोक्त दोनों ने मुख्य यजमान सह आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह के हाथों विधि पूर्वक जलयात्रा, शिव अधिवास, वेदी पूजन, मंडप परिक्रमा, अखंड हरिकीर्तन संकल्प पूजा, हवन, पूजन तथा नवनिर्मित मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सभी पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version