तीन माह का अग्रिम राशन वितरण की तैयारी

तीन माह का अग्रिम राशन वितरण की तैयारी

By SANJAY | May 14, 2025 9:14 PM
an image

रमना.

आगामी मॉनसून और बाढ़ के संभावित खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ वितरित करने का फैसला किया है. इस आदेश के तहत रमना प्रखंड में राशन वितरण की प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य गोदाम से पीडीएस दुकानों तक राशन की आपूर्ति और लाभुकों के बीच इसका समयबद्ध वितरण सुनिश्चित कराना है. सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय ने बताया कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि राशन कार्ड धारकों को तीन माह का राशन एकमुश्त उपलब्ध कराया जाये.

अनियमितता से बचें : सीओ विकास पांडेय ने पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे राशन का उचित प्रबंधन करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचें. साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों से लाभुकों को जागरूक करने और वितरण प्रक्रिया की निगरानी में सहयोग करने का आग्रह किया गया.

यह व्यवस्था एक से 30 जून तक प्रभावी : यह व्यवस्था एक से 30 जून तक राशन के उठाव और वितरण के लिए प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण राशन वितरण में व्यवधान की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों, लाभुकों और पीडीएस दुकानदारों से नियमों का पालन करते हुए सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गयी है.

उपस्थित लोग : मौके पर उप प्रमुख खजीदा बीवी, बीससूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मंसूरअंसारी,जन वितरण प्रणाली के अध्यक्ष कमलेश पांडेय, सहायक गोदाम प्रबंधक राहुल प्रकाश, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक विजय प्रसाद, मुखिया अजित कुमार पांडेय, स्वीटी वर्मा व अनीता देवी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version