स्टेम डीएलजी प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

स्टेम डीएलजी प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

By Akarsh Aniket | August 2, 2025 9:06 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा. बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के सभागार में बैठक का आयोजन कर 23 अगस्त को आयोजित स्टेम डीएलडी प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में गढ़वा के 10 सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता बीएसकेडी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रीना कुमारी ने की. जबकि कार्यक्रम की समीक्षा सीबीएसई अस्सिटेंट सेक्रेट्री पटना रवि प्रकाश ने की. उन्होंने कहा कि स्टेम डीएलडी एक अत्याधुनिक शैक्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो शिक्षकों और छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित जैसे विषयों में डिजिटल शिक्षण तकनीकों के माध्यम से सशक्त बनाने पर केंद्रित है. यह कार्यक्रम डिजिटल टूल्स और इंटरैक्टिव शिक्षण विधियों का उपयोग कर विद्यार्थियों की रचनात्मकता, समस्या-समाधान कौशल और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देता है. इसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से लैस करना है. इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालन राजू रंजन चौधरी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version