प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
By SANJAY | May 24, 2025 9:31 PM
गढ़वा.
उमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मॉर्निंग असेंबली से हुई. इसमें बच्चों ने संगीत की धुन पर योग, व्यायाम और एक्सरसाइज कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ दिन की शुरुआत की. प्रधानाचार्य मनीष पांडेय ने योग और व्यायाम के लाभ के बारे में बच्चों को बताया. वहीं विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें गायन और नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. विद्यालय के निर्देशक अमित कुमार सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के समापन पर निदेशक अमित कुमार सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा विद्यार्थियों को गर्मी में सावधानी बरतने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है